विकास को लेकर गोष्ठी आयोजित

हरिद्वार। सहकारिता विभाग की ओर से ऋषि कुल मैदान हरिद्वार में सहकारी व्यापार मेले के तीसरे दिन स्वतंत्र उधमी द्वारा सफल व्यवसाय हेतु डायरेक्ट सेलिंग मार्केट में व्यवसाय कृषकों व्यवसायियों एवं युवाओं को गोष्ठी कर जानकारी दी गई।इस दौरान मुख्य अतिथि उपनिबंधक गढ़वाल संभाग सहकारी समितियां मानसिंह सैनी ने बताया की कृषकों, युवाओं, महिलाओं को सफल व्यवसाय करने के लिए जानकारी दी ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। 

महिलाओं को रोजगार मिल सके कर सको की आय दोगुनी हो सके सभी विषयों पर जानकारी दी गई। इस दौरान स्वतंत्र उधमी दिनेश कंडवाल ने बताया कि वर्तमान समय में किसी भी व्यवसाय करने के लिए एक अच्छे तरीके की आवश्यकता है जैसे युवाओं की बात करें तो वह व्यवसाय तो करते हैं लेकिन उनके पास एक अच्छा निर्देशन नहीं है जिससे वह सफल हो सके अच्छे व्यवसाय के लिए टीम वर्क टीम बिल्डिंग और व्यवसाय संबंधित जानकारियां होनी आवश्यक है जीवन को अच्छा बनाने के लिए पैसे एवं सफल व्यवसाई की आवश्यकता होती है लेकिन 21 वी शताब्दी के बिजनेस में युवा महिलाओं एवं किसी भी प्रकार के व्यवसाय के लिए हमें एक अच्छी सोच ,अच्छी पूंजी,अच्छी सोच के साथ लगाना होगा तभी हमारा व्यवसाय सफल होगा। उन्होंने बताया तभी व्यक्ति को पैसे ओर समय की आजादी होगी। इसी प्रकार हम अपने अच्छे व्यवसाय को सफल बना सकते है।इस दौरान अपर जिला सहकारी अधिकारी अरविंद जोशी, दान सिंह नपच्याल,एडीओ अमित सैनी ,कल्याणी देवी,पंकज लता, बिजेंद्र राणा, मयंक, सौरभ रवि, प्रीति, रश्मि, अनिल सैनी आदि उपस्थित रहे।