ऋषभ पंत ने किया प्यार से इंकार


बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों की वजह से कम, अपने लव अफेयर की खबरों और तस्वीरों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहती है। हाल ही में खबरें आयी थी कि उर्वशी रौतेला को उनके एक्स बॉयफ्रेंड क्रिकेटर ऋषभ पंत ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है। कुछ दिन पहले ही ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके अपनी सगाई की खबरों को साझा किया था। जिसके बाद से उर्वशी रौतेला लगातार ऋषभ पंत से कॉन्टेक्ट करने में लगी हुई थी। ऋषभ पंत शायद उर्वशी रौतेला से कोई बात नहीं करना चाहते थे। तब से ले उर्वशी रौतेला अपसेट चल रही हैं। वेलेंटाइन डे पर उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो लगातार I love you बोलने की जिद्द कर रही हैं। इस वीडियो को अपलोड करते हुए उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखा कि दिल्ली की लड़कियां वेलेंटाइन डे पर.. I Love you बोलो, I Love you बोलो लिखा है। इस वीडियो में लगतार I Love you किसी से लगातर I Love you, I Love you, I Love you बोल रही हैं। वीडियो में ऐसा लग कहा है कि उर्वशी रौतेला ने नशा कर रखा है। जिस तरह वह लगातार i love you बोल रही है उस पर फैंस केमेंट कर रहे हैं कि उर्वशी रौतेला सस्ता नशा करके अपने एक्स बॉयफ्रेंस को याद कर रही हैं।