समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर अमिताभ बच्चन और उनके परिवार वालों पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए पश्चाताप किया है। अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मैं जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हूं। ऐसे में मुझे अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के लिए हद से ज्यादा बोलने जाने का पश्चाताप हो रहा है। अमर सिंह ने ट्वीट किया कि आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे अमिताभ बच्चन जी का मैसेज आया है। जिंदगी की इस मुकाम पर जहां मैं जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हूं। मुझे अमित जी और उनके परिवार पर हद से ज्यादा बोल जाने का पश्चाताप हो रहा है। ईश्वर उन सभी को अच्छा रखें। अमर सिंह को किडनी संबंधी दिक्कतें हैं और उनके डायग्नोस हुई थी। अमर सिंह ने अपने ट्वीट में जिस कड़वाहट का जिक्र किया है दरअसल वह तब की है जब दोनों ही परिवारों के बीच तल्खी आ गई थी। अमिताभ और अमर सिंह एक समय बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन चीजें काफी ज्यादा खराब होती गई। अमर सिंह ने अपने बयान में अमिताभ बच्चन पर उनसे दोस्ती खत्म करने का आरोप लगाते हुए यह भी कह दिया था कि अमिताभ और उनकी पत्नी अलग अलग रह रहे है।
जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे अमर सिंह