जल्द जारी होगा वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं, लेकिन आयोग की ओर से अबतक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि दिल्ली में कुल कितने प्रतिशत मतदान हुए हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने खासी नाराजगी जाहिर की है। वहीं चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि जल्द जारी होगा वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया जाएगा। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाम 7 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है।