दिल्ली के रोहिणी इलाके में भीषण आग लग गई । जानकारी के अनुसार, आग बंगाली बस्ती की झुग्गियों में लगी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर हैं। आग से किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है। ताजा जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आयी है। बताया जा रहा है कि आग से कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे फोन पर बताया गया कि रोहिणी इलाके की झुग्गियों में आग लग गई है। सूचना के बाद 12 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया। अब आग पर काबू पा लिया गया है। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
दिल्ली के रोहिणी इलाके में लगी आग