बिहार में भीषण एक्‍सीडेंट में नौ लोगों की मौत


बिहार के औरंगाबाद जिले में भीषण एक्‍सीडेंट हुआ है। घटना में नौ लोगाें की मौत हो गई है। बताया जाता है कि जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मंगलवार को एक टेंपो और ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इससे टेंपो पर सवार नौ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि सात यात्री घायल हो गए। मरने वालों में एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं। हादसे में जान गंवाने वालों में रफीगंज थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव निवासी मुकेश प्रजापति उर्फ सोहराई, मुकेश की पत्नी नीतू देवी, नवजात पुत्री छोटी कुमारी, नीतू की गोतनी चंद्रशीला देवी, चंद्रशीला का पुत्र कौशल कुमार, सियाराम पासवान की पुत्री सुशमी कुमारी व सुनीता देवी, रुकुमचक गांव निवासी हीरा दास व बिजुलिया गांव की प्रियंका कुमारी शामिल हैं। बताया जाता है कि चंद्रशीला, नीतू, सुनीता व हीरा दास की मौत गया के मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान हुई, जबकि अन्य की मौत घटनास्थल पर हो गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। कुछ को सदर अस्पताल और कुछ को गया के मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेजा गया है। घायल सरस्वती व जगमोहन समेत अन्य की हालत गंभीर बताई जाती है। बताया जाता है कि टेंपो रुकुमचक गांव से यात्रियों को लेकर रफीगंज आ रहा था। टेंपो पर बैठे बिजुलिया गांव के मृतक व घायल रफीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कियाखाप नहर और पेट्रोल पंप के बीच रफीगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से टेंपो की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर होते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया। हादसा की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े और घायलों को अस्पताल भेजा।