Jio यूजर्स को जोरदार झटका,Airtel-Vodafone के प्लान और महंगे


नई दिल्ली। Airtel, Vodafone-Idea के बाद अब रिलायंस जियो(Reliance Jio) ने अपने यूजर्स को जोरदार झटका दिया है। Jio ने अपने प्लान्स महंगे करने की तैयारी कर ली है। रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 40% तक की बड़ी बढ़ोतरी की है। वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के बाद जियो ने अपने टैरिफ प्लान बढ़ाने का फैसला किया और कंपनी 6 दिसंबर से अपने ऑल इन वन प्लान्स(NEW ALL-IN-ONE) प्लान्स पेश करने का ऐलान किया है। ये प्लान पहले के मुकाबले 40% महंगे होंगे।


Jio यूजर्स को झटका


जियो ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने वोडाफोन और एयरटेल के नए टैरिफ प्लान्स की घोषणा की है। Jio के प्लान्स जहां 6 दिसंबर से महंगे होंगे ,वहीं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 3 दिसंबर से अपने नए प्लान्स लॉन्च करेंगे। जियो ने प्लान्स में 40 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। जियो ने अपने बयान में कहा है कि ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर उन्होंने कहा है कि प्लान महंगे होने के बाद नए प्लान्स में कंपनी यूजर्स को 300% ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर करेगी। जियो के ऑल इन वन प्लान्स FUP लिमिट के साथ आते हैं।


100 करोड़ ग्राहकों को झटका, बढ़ेगा मोबाइल फोन का खर्च


वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो के ग्राहकों की कुल संख्या 100 करोड़ के करीब है। जियो के टैरिफ बढ़ाने के ऐलान के बाद 100 करोड़ ग्राहकों के मोबाइल का खर्च बढ़ने वाला है। जहां जियो ने अपने प्लान के खर्च में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की है तो वहीं Vodafone-Idea ने भी अपने नए और महंगे हुए टैरिफ प्लान्स की घोषणा कर दी है। वोडाफोन-एइडिया ने अपने प्लान में 42 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इनके प्लान 3 दिसंबर से महंगे होंगे। कंपनी ने लगातार हो रहे घाटे की भरपाई के लिए अपने टैरिफ प्लान को महंगा किया है। वहीं कंपनी ने अब दूसरे नेटवर्क्स पर की जाने वाली कॉल्स के लिए FUP लिमिट सेट कर दी है।


Vodafone- Airtel के टैरिफ प्लान हुए महंगे



Vodafone-Idea के बाद Airtel ने भी अपने प्लान रिवाइड किए हैं। कंपनी ने रिवाइज्ड टैरिफ प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। रविवार को वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने अपने प्लान महंगे कर दिए। वोडाफोन-आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान्स में 2, 28, 84 और 365 दिन वैधता वाले नए प्लान जारी किए, जो पुराने प्लान से करीब 42 फीसदी महंगे थे। एयरटेल का टैरिफ 50 पैसे से 2.85 रुपए प्रतिदिन तक महंगा हो गया है। जबकि वोडाफोन-आइडिया ने ऑफ नेट कॉल की सीमा निर्धारित कर दी है। Airtel ने तय सीमा से अधिक ऑफ नेट कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क वसूलने की घोषणा की। लगातार हो रहे घाटे के चलते टेलिकॉम कंपनियों ने प्लान्स महंगे करनी की घोषणा की है।