उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रहे स्व0 प्रकाश पंत के रिक्त स्थान पर विधान सभा उप चुनाव में सपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उत्तराखंड के लिए समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में श्री एस के राय को भेजा है श्री राय के पिथौरागढ जनपद में कई कार्यक्रम हुए जिसमें उन्होनंे अपने ओजस्वी भाषण से लोगों को एक बार सोचने पर मजबूर कर दिया है। श्री राय ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को सालो पीछे ले जा रही ह ैअब समय आ गया है बदलाव का और जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार में विकास की गंगा बही उसी प्रकार उत्तराखंड में भी हम सरकार बनाकर विकास की गंगा बहायेंगे।
श्री राय पिथौरागढ की हर कस्बे में भ्रमण कर प्रत्याशी श्री भटृ के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है और श्री राय के आने से यहां के पार्टी कार्यक्रर्ताओं में एक नयी उर्जा का संचार देखा गया है।
उत्तराखंड में भी हम सरकार बनाकर विकास की गंगा बहायेंगेःराय