आज अपने व्यक्तिगत दौरे पर भारतीय फ़िल्म जगत के महान कलाकार श्री संजय मिश्रा पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट आए इनके साथ दीप राणा(अभिनेता), समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड के स्टार प्रचारक सत्येंद्र कुमार राय के साथ संजू पंत भी थे। सभी लोग संजय मिश्रा के साथ बच्चों के साथ कार्यक्रम में भाग लिए साथ ही संजय मिश्रा ने कहा की पिथौरागढ़ में फ़िल्म सिटी का निर्माण हो सकता है ये जगह कश्मीर से कम नहीं है यह बहुत सम्भावनाए है और वो इसके लिए काम करेंगे ।
महान कलाकार श्री संजय मिश्रा पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट आए