लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुरी खीरी में बरेली से आई बारात में उस समय हंगामा हो गया जब दुल्हन ने दूल्हे को शराब के नशे में झूमता देख शादी से इनकार कर दिया। लड़की के इनकार करते ही मौके पर हड़कंप मच गया। शराब पीकर अजीब हरकतें कर रहा था मामला लखीमपुर खीरी के मैलानी थाने के कस्बे का है, जहां पर बरेली से विजय नाम के युवक की बारात मैलानी आई थी। बारात में सब लोग खुशी खुशी शरीक हो रहे थे, लेकिन दूल्हे की हरकत देख दुल्हन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दूल्हा बारात में अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी रहा था और अजीब सी हरकतें कर रहा था। इसके बाद मंडप में हंगामा मच गया। लोगों ने मामले को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन ने शराबी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया। मौके पर हंगामा होता देख लड़की पक्ष ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस को देख सभी बाराती मौके से रफूचक्कर हो गए। लड़की के पिता ने इस मामले में महिला थाने में तहरीर दे दी है। दुल्हन का कहना है उसके माता-पिता और भाई ने बड़ी मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़कर लाखों रुपए लगाकर उसकी शादी कर ले जमा किया था। शराब के नशे में दूल्हा उनके माता पिता और भाई को गालियां दे रहा था, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकी। इस तरह के शराबी लड़के से उसे शादी नहीं करनी है। सीओ सिटी विजय आनंद ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। जल्द से जल्द इस मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बारात में दूल्हे ने की ऐसी हरकत, दुल्हन ने शादी से किया इनकार