देवरिया/सीतामढ़ी.बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही एक बस उत्तर प्रदेश के देवरिया क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में पांच लोगों का मौत हो गई. वहीं 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. एक निजी बस बिहार के सीतामढ़ी से राजस्थान के जयपुर जा रही थी. इसी दौरान देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के निकट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही देवरिया और कुशीनगर जिले के डीएम और एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने गंभीर रूप से घायल हुए 11 यात्रियों को इलाज के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. वहीं बस में सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और नशे में गाड़ी चला रहा था.
अनियंत्रित होकर पलटी सीतामढ़ी से जयपुर जा रही बस