अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी की फिल्म का ट्रेलर रिलीज


अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी की फिल्म 'ये साली आशिकी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में वर्धन पुरी के साथ फिल्म प्रोड्यूसर महावीर ओबरॉय की पोती शिवालिका ओबरॉय हैं। फिल्म के ट्रेलर से लग रहा है कि फिल्म संस्पेंस थ्रिलर है और क्राइम सीन भी फिल्म को दमदार बना सकते हैं। वहीं ट्रेलर के नीचे आए कमेंट के अनुसार वर्धन पुरी ने अच्छा काम किया है। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर से लग रहा है कि फिल्म में रोमांस, क्राइम, संस्पेंस ड्रामा को जगह मिली है और फिल्म दर्शकों को अच्छी भी लग सकती है। दूसरी ओर, फिल्म में ज्यादा एक्सपेरिमेंट होने की वजह से दिक्कत भी हो सकती है। खास बात ये है कि फिल्म की हीरोइन भी वर्धन पुरी की तरह डेब्यू ही कर रही हैं। काफी दिनों से खबरें आ रही थीं कि शायद वर्धन पुरी भी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं और सोमवार को एक्टर ने अपनी पहली फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि कर दी थी। अब पोस्टर भी रिलीज हो गया है और देखना है कि फिल्म रिलीज के बाद कितना कमाल कर पाती है। फिल्म का निर्देशन चिराग रुपरेल कर रहे हैं।बता दें कि वर्धन पुरी एक्टिंग के माध्यम से नहीं लेकिन फिल्मों से जुड़े हुए हैं। इससे पहले उन्होंने इशकजादे और दावत-ए-इश्क फिल्म में हबीब फैसल और शुद्ध देसी रोमांस में मनीष शर्मा को असिस्ट किया था। पहले वर्धन ने कहा था कि वह पांच साल की उम्र से अभिनय कर रहे हैं। उनके दादा अमरीश पुरी का ही यह सपना था कि वह अभिनय करें।