आगरा। जिले में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसमें एक नाबालिग बेटी ने परिजनों के खिलाफ बगावत कर दी है और उनके खिलाफ थाने में उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जिले के ग्राम मनिगांव की रहने वाली नाबालिग बेटी के अनुसार घरवालों ने कम उम्र में उसका रिश्ता तय कर दिया। वह शादी नहीं करने की जिंद पर अड़ गई। जिसके चलते बीती 13 अक्तूबर को होने वाली शादी को कैंसिल करना पड़ा। इसके बाद उसके परिजनों ने नाबालिग बेटी का उत्पीड़न शुरू कर दिया। बात अधिक बढ़ी तो वह अपने उत्पीड़न के खिलाफ थाने पहुंच गई और परिजनों के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने बेटी की तहरीर पर परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मनिगांव निवासी नाबालिग किशोरी बुधवार शाम किशनी थाने पहुंची और तहरीर देकर शिकायत की कि उसके पिता, मां और दोनों भाई उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उसके साथ मारपीट की जा रही है। आरोप लगाया कि उसके परिजनों ने उसकी 15 वर्ष की उम्र होने पर भी एक अधिक उम्र के युवक के साथ शादी तय कर दी। रिश्ता उसकी मर्जी के बिना तय किया और 13 अक्तूबर को बारात आने का कार्यक्रम तय कर दिया। पर वह इस शादी के लिए तैयार नहीं थी। उसने अपने घरवालों से विरोध किया तो उसे पीटा गया। उसके विरोध के चलते बारात तो नही आई लेकिन इसके बाद उसके साथ हर रोज मारपीट की जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोरी के पिता, मां और दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। किशनी थाना प्रभारी ओम हरि वाजपेई का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। किशोरी के परिजनों को थाने बुलाया गया है। उनसे पूछताछ की जाएगी।
आगरा: घरवालों के खिलाफ थाने पहुंची नाबालिग बेटी