नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामीं बल्लेबाज और वर्तमान सांसद गौतम गंभीर यूं तो अपने बेबाकी के लिए हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं। लेकिन अबकी बार गौतम ने टीम इंडिया के धुरंधर कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी पर टिप्पणी करते हुए गंभीर आरोप लगाया। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर ऐसे आरोप लगाए जिसने धोनी की सालिता धो डाली। दरअसल गंभीर एक बेवसाइट को इंटरव्यू दे रहे थे उसी दौरान उनसे एक सवाल वर्ल्डकप 2011 के फाइनल पर पूछा गया । सवाल फाइनल में शानदार 97 रन बनाने के बाद आउट होने जुड़ा था। जिसपर उन्होंने बड़े ही बेबाकी से जबाब दिया कि इसके जिम्मेदार तत्कालीन कप्तान धोनी थे। गंभीर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि "मुझसे कई बार यह सवाल पूछा गया कि जब मैं 97 रन पर था तो क्या हुआ? मैं सभी युवाओं और सभी लोगों से कहता हूं कि 97 रन पर पहुंचने से पहले मैंने अपने व्यक्तिगत स्कोर के बारे में नहीं सोचा था बल्कि श्रीलंका की ओर से मिले लक्ष्य पर ध्यान था। मुझे याद है कि जब ओवर पूरा हुआ तब मैं और धोनी क्रीज पर थे। उसने मुझसे कहा कि 3 रन बाकी है, ये 3 रन बना लो और तुम्हारा शतक पूरा हो जाएगा।" जब धोनी ने मेरा ध्यान शतक की ओर आकर्षित किया तो मैं अति आत्मविश्वास में आकर आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास किया, जिससे मैं 97 रनों पर ही आउट होकर पवेलियन वापस लौट गया । आपको बता दें वर्ल्डकप 2011 के फाइनल मैच में श्रीलंका द्वारा 274 रनों का लक्ष्य दिया गया था । लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी जल्द ही पवेलियन की राह पकड़ ली, जिसमें विरेंद्र सहवाग बिना खाता खोले ही पलेलियन वापस लौट गये थे। वहीं सचिन तेंदुलकर मात्र 18 रन बनाकर टीम को अधर में छोड़ गये थे। सहवाग के आउट होने के बाद उनकी भरपाई करने आये गौतम गंभीर ने न सिर्फ रन बनाये बल्कि एक छोर को संभाले रखा था। गंभीर ने अपने बल्लेबाजी के दौरान 9चौके की मदद से 97 रनों की शानदार पारी खेल लड़खडाती भारतीय टीम को भी संभाला था । जिससे भारतीय टीम को विश्वास होने लगा था कि हम जीत की तरफ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहें हैं । और अंत में जाकर कप्तान धोनी और युवराज सिंह ने 8 गेंद शेष रहते भारत को विश्व विजेता बनाया।
8 साल बाद सामने आया गौतम का धोनी पर गंभीर खुलासा!