नोबेल विजेता से मिलकर बोले PM मोदी


अर्थशास्त्र में नोबेल जीतने वाले भारतीय अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया की उन्होंने अभिजीत बनर्जी के साथ विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा कि भारत को अभिजीत बनर्जी की उलब्धियों पर गर्व है। ट्विटर पर पीएम मोदी ने लिखा, 'नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार बैठक हुई। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। बता दें कि अभिजीत बनर्जी को लेकर बीते दिनों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कहा था कि उनका झुकाव पूरी तरह वामपंथ की ओर है। गौरतलब है कि अभिजीत बनर्जी के नाम की घोषणा हुई कांग्रेस पार्टी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें खुद से जुड़े होने का श्रेय लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। राहुल ने बताया था कि अभिजीत ने कांग्रेस की न्याय योजना की अवधारणा में मदद की थी जो गरीबी को नष्ट करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की शक्ति थी।