कूड़े को बेचकर पंचायत की आय कर रहे मजबूत 

रुद्रप्रयाग। नगर पंचायत तिलवाड़ा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना में अनुकर्णीय कार्य कर रही है। शहरी विकास विभाग के निदेशक शैलेश बगौली ने खुशी जताते हुए अन्य नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को नगर पंचायत तिलवाड़ा से कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को समझने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने पत्र जारी कर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ एवं नगर पालिका रुद्रप्रयाग को 21 अक्टूबर की रात्रि तिलवाड़ा में रात्रि विश्राम कर 22 की सुबह पांच बजे से दिनभर कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को समझने एवं प्रक्रिया को अपने-अपने नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में अनुपालन करने को कहा है। 

शहरी विकास विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि नगर पंचायत तिलवाड़ा की ओर से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तिलवाड़ा नगर क्षेत्र में पूर्ण रूप से स्त्रोत पर पड़े कूड़े का पृथक्कीकरण एवं घर-घर से शत-प्रतिशत कूड़ा एकत्रिकरण कर गीले एवं सूखे कूड़े का विधिवत निस्तारण कर धन भी अर्जित किया जा रहा है और जनपद रुद्रप्रयाग की समस्त नगर निकाय कूड़ा रहित हो चुकी हैं। नगर पंचायत तिलवाड़ा ने पर्वतीय क्षेत्र में अनुकर्णीय कार्य कर रही है। जैविक एवं अजैविक कूड़े के पृथक्कीकरण का कार्य अत्यधिक प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। नगर पंचायत की ओर से क्षेत्र को स्वच्छ रखते हुए कूड़ा निस्तारण के मानकों का पालन किया जा रहा है। शहरी विकास विभाग के निदेशक शैलेश बगौली ने कहा कि छोटी निकाय जिनकी आबादी दस हजार से कम हैं वो भी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अधिक भूमि के उपलब्ध होने का इंतजार करती रहती हैं, जबकि बहुत कम भूमि पन्द्रह सौ से तीन हजार वर्ग फिट भूमि पर भी अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जा सकता है। अधिशासी अधिकारी रविराज सिंह बंगारी ने बताया कि तिलवाड़ा नगर पंचायत की जनसंख्या लगभग पांच हजार है। नगर पंचायत की ओर से पन्द्रह सौ वर्ग फिट की भूमि में सूखे कूड़े के पृथक्कीकरण का कार्य किया जा रहा है और दो स्थानों पर जालीदार कम्पोस्ट पिट बनाये गये हैं। घर-घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र कर गीले कूड़े को दो स्थानों पर प्रयोग किया जाता है। सूखे कूड़े को सेग्रिगेशन शेड में एकत्र कर अलग-अलग किया जाता है और कांच पचास पैंसा प्रतिकिलो, प्लास्टिक एक रूपये, गत्ता दो रूपये, लोहा आठ रूपये से विक्रय कर कूड़े से धन अर्जित किया जा रहा है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि नगर पंचायत तिलवाड़ा की ओर से जैविक व अजैविक कूड़े के पृथक्कीकरण का कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत की ओर से क्षेत्र को स्वच्छ रखा जा रहा है और निस्तारण का पालन भी बखूखी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ के अधिशासी अधिकारी 21 अक्टूबर की रात्रि को तिलवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे और 22 अक्टूबर की सुबह पांच बजे से लेकर शाम तक नगर पंचायत में कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को समझते हुए प्रक्रिया को अपने-अपने नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में अनुपालन करेंगे। कार्यवाही करने के पश्चात सभी अपनी विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।