रोम। जानवरों के विशिष्ट गुणों में से एक उनमें पूर्वाभास की क्षमता का होना भी है। किसी बड़ी आपदा, घटना के घटित होने से पहले ही वे उसे भांप लेते हैं और उसकी आहट से लोगों को वाकिफ करने के लिए अजीब हरकतें करने लगते हैं। ऐसा ही वाकया रोम के कैंपो लिग्योर में हुआ जब दो बिल्लियों ने अपने मालिक की जान बचा ली। यही वजह है कि उक्त परिवार अपनी पालतू बिल्लियों का कायल हो गया है। रोम के कैंपो लिग्योर में रहने वाला एक परिवार अपनी पालतू बिल्लियों की इस खूबी का कायल हो गया है। इस परिवार के पास सिंबा और मोस नामक दो बिल्लियां हैं। रात में पूरा परिवार सो रहा था। जोरदार बारिश हो रही थी। इसी दौरान अपनी अप्रत्याशित हरकतों से इन बिल्लियों ने परिवार को जगा दिया। बाहर की दीवार से गिरते प्लास्टर ने परिवार को किसी अनहोनी की आशंका लगी। वे सब तुरंत बाहर आए। दरअसल तेज बारिश से भूस्खलन हुआ था, जो बस्ती के कई घरों को लीलता हुआ आगे बढ़ रहा था। यह परिवार बिल्लियों के जगाने पर निकल भागा लेकिन घर के बाहर कीचड़ में फंस गया। हालांकि बाद में राहत और बचावकर्मियों ने इन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया।
बिल्लियों ने ऐसे बचाई मालिक की जान