बास्केट बॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
 देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में चल रही तीन दिवसीय इंटर बास्केट बॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। इसमें डीपीएस जोन-3 क्षेत्र के 16 टीमों के 192 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। डीपीएस रुड़की ने डीपीएस काशी को 70-59 से हराकर प्रतियोगिता की विजेता ट्राफी अपने नाम की। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डी० पी० एस० काशी के विक्की कुमार को घोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रेश कुमार यादव (आई0 ए0 एस0) सचिव उत्तराखंड शासन तथा प्रमोद कुमार मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग रहे। उन्होंने विजेता टीम को शुभकामना देते हुए पुरस्कार वितरित किए तथा साथ ही अन्य प्रतिभागी विद्यालयों की खेल भावना की सराहना करते हुए उसे आगे भी इसी प्रकार बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के इस समापन समारोह में डी० पी० एस० सोसाइटी के अध्यक्ष वी॰ के॰ शुंगलू और दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून चेयरपर्सन शशि सिंह का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यालय पर यह विश्वास जताया कि विद्यालय इस बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन इतने सुंदर तरीके से कर पाया। सभी उपस्थित लोगों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों के खेल की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सुजाता सिंह ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों तथा अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।